उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रयागराज : मतदान को लेकर युवाओं में दिखा क्रेज, जमकर हुआ मतदान

By

Published : May 12, 2019, 8:37 PM IST

प्रयागराज में मतदान को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह बना रहा. युवाओं ने मतदान के बाद कहा कि वोट करने से हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और देश के विकास को एक नई ऊर्जा मिलेगी.

मतदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह.

प्रयागराज : कहते हैं 'जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है' जिस देश की आबादी युवाओं से भरी हो तो निश्चय ही उस देश के विकास में एक नई जान आती है. आज हो रहे लोकतंत्र के महापर्व में युवाओं ने अपनी जबरदस्त भागीदारी दिखाई है. मतदान को लेकर के युवाओं में काफी क्रेज देखा गया है. पहली बार मतदाता बने युवा बड़ी बेसब्री से अपने वोट देने के लिए आज की तारीख का इंतजार कर रहे थे.

मतदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह.
मतदान के बाद युवाओं के चेहरे खिले
  • पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं का क्रेज इस अंदाज से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में रहने वाली अपूर्वा सिर्फ मतदान करने के लिए इमरजेंसी फ्लाइट के टिकट लेकर के प्रयागराज पहुंची.
  • युवाओं ने मतदान के बाद कहा कि वोट करने से हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और देश के विकास को एक नई ऊर्जा मिलेगी.
  • बहादुरपुर विकासखंड के युवा मतदाता पहली बार वोट कर बहुत खुश नजर आए.

'इस मौके को हम खोना नहीं चाहते थे. इसलिए हमने फ्लाइट की टिकट लेकर अपने शहर में आकर के वोट दिया है. इससे हमें आज बहुत ही खुशी मिल रही है. सभी युवाओं को इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए'

-अपूर्वा, युवा मतदाता, प्रयागराज



ABOUT THE AUTHOR

...view details