उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: काल बने मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग, श्रमजीवी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत - Lucknow Varanasi Rail Section

यूपी के सुलतानपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. हादसा रात के समय का है, जब अधेड़ घर जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

etv bharat
श्रमजीवी की टक्कर से अधेड़ की मौत

By

Published : Dec 19, 2019, 1:21 PM IST

सुलतानपुर:लखनऊ- वाराणसी रेल खंड की मानव रहित क्रॉसिंग हादसों का सबब बनी हुई है. ऐसा ही मामला जिले के लंभुआ स्टेशन का सामने आया है, जहां नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद बाइक को श्रमजीवी एक्सप्रेस के इंजन में फंसे हिस्से से निकाल पाई. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत.
  • जिले के लंभुआ कोतवाली स्थित घाटमपुर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग की घटना.
  • भरकट चौकिया निवासी सुरेंद्र पांडेय बाइक से घर जा रहे थे.
  • क्रॉसिंग पार करते समय सुरेंद्र पांडेय नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
  • सुरेंद्र पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय कोतवाली एवं जीआरपी थाना लंभुआ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पढ़ें:सुलतानपुर जंक्शन पर रेल इंजीनियरों की अनियमितता, ग्रेनाइट के बजाय लगाए गए सादे पत्थर

ABOUT THE AUTHOR

...view details