प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर एल्डर कमेटी ने आखिरी मतदाता लिस्ट जारी की है. इस पर की जाने वाली आपत्तियों पर विचार करने के बाद अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी. सहायक चुनाव अधिकारी टीम के सदस्य महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 9,756 मतदाताओ की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें से आजीवन सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता 80 हैं.
आजीवन सदस्य महिला 546 और आजीवन सदस्य सहित सामान्य सदस्यों की संख्या 9,130 है. इस पर 27 अक्टूबर से आपत्ति ली जायेगी. दूसरी तरफ एल्डर कमेटी के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने के कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए नगर आयुक्त को लिखे पत्र पर भी कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने का योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 3 लाख से अधिक मुकदमे होंगे वापस
अपर नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज ने एसएसपी और अपर सिटी मजिस्ट्रेट नगर को पत्र लिखकर 27 अक्टूबर की रात 10 बजे से पोस्टर बैनर होर्डिंग हटाने के अभियान में अधिकारी सहित पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. हाईकोर्ट ने संतोष कुमार मिश्र और अन्य की जनहित याचिका पर न्यायालय परिसर और प्रयागराज की सीमा के भीतर बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर पोस्टर बैनर होर्डिंग के प्रचार सामग्री पर रोक लगाई है. जिसका सभी संभावित उम्मीदवारों से पालन करने की कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शशि प्रकाश सिंह ने अपील भी की है. इसके साथ ही नगर आयुक्त से भी इन्हें हटाने को लेकर पत्र लिखा है. जिसपर ये कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप