प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी ने बार चुनाव को लेकर अहम बदलाव किए हैं. कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शशि प्रकाश सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मतदाता सूची में उन सभी सदस्यों को शामिल किया गया है, जिन्होंने 18 अक्टूबर 21 से जुलाई 21 तक का शुल्क जमा किया है.
दरअसल, अभी तक अक्टूबर माह तक शुल्क जमा करने वालों को ही मतदाता सूची में शामिल किया गया था. बार एसोसिएशन के बाई लाज के तहत वार्षिक आम सभा के तीन माह पहले तक शुल्क जमा करने वालों को मताधिकार दिया गया है. जिसके कारण यह संशोधन किया गया है. एल्डर कमेटी ने विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के लिए निर्धारित सिक्योरिटी राशि में भी बदलाव किया गया. कहा गया है कि चुनाव खर्च में बढ़ोतरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.