प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. हाईस्कूल की परीक्षा में ग्रामीण अंचल से पढ़ाई करने वाले नमन ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया. वहीं उनकी इस सफलता से गांव में जश्न का माहौल है. घर पर उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. नमन आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं.
ग्रामीण परिवेश में रहकर पढ़ाई करने वाले नमन के पिता गांव में खेती-किसानी करते हैं. स्वाध्याय और क्लास टीचर्स की मदद से अमन ने हाईस्कूल की परीक्षा में 94.17 प्रतिशत अंक हासिल किए. उन्होंने 600 में से 565 अंक प्राप्त किए. नमन को हिंदी में 96, गणित में 97, अंग्रेजी में 96, विज्ञान में 96 और समाजिक विज्ञान में 91 और संस्कृत में 93 अंक मिले हैं.
नमन प्रयागराज जिले के बहादुरपुर विकासखंड के सुमेरपुर गांव के रहने वाले हैं. वह गांव के पास में ही स्थित रामदेई इंटर कॉलेज दौलतपुर में पढ़ाई करते थे. पढ़ाई के प्रति उनकी लगन को देखते हुए अध्यापक विशेष ध्यान दिया करते थे.