प्रयागराज: हाईकोर्ट की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में सुरक्षा में तैनात 8 पुलिसकर्मियों को पुलिस हाईकमान ने निलंबित कर दिया है. पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के विरुद्ध भी विभागीय जांच शुरू हो गई है. निलंबित किए गए पुलिस वालों में दो दारोगा एक दीवान 5 सिपाही है.
हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात 8 पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद हाई कोर्ट सुरक्षा में लंबे समय में तैनात 40 पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है. आपको बता दें कि 2 जनवरी को हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि मुकदमे की सुनवाई वर्चुअल होगी. ऐसे में हाईकोर्ट के भीतर अधिवक्ताओं समेत अन्य के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन 3 जनवरी को कुछ अधिवक्ता हाई कोर्ट के भीतर दाखिल हो गए और मुख्य न्यायमूर्ति के चेंबर के बाहर प्रदर्शन किया.
हाई कोर्ट ने मामले की जांच करने का निर्देश दिया. जांच एसपी सिटी को मिली. उन्होंने हाईकोर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला पुलिसकर्मियों का बयान दर्ज करते हुए रिपोर्ट तैयार की. जिसमें पता चला कि हाई कोर्ट गेट नंबर 3 पर दारोगा छविराम, दीवान मोहम्मद इसराइल और दारोगा सूर्य नारायण पांडे समेत कई पुलिसकर्मी की ड्यूटी थी.
इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों का हंगामा, नारेबाजी कर हाईब्रिड मोड में सुनवाई की मांग
जांच में मिला कि वह हाईकोर्ट के निर्देश को ठीक से समझ नहीं पाए थे, जिस कारण अधिवक्ताओं को भीतर जाने से नहीं रोक पाए. आपको बता दें कि सीआरपीएफ के भी कई जवान वहां तैनात थे. उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल एसपी सिटी ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी और आईजी को सौंपने के बाद इन 8 पुलिसकर्मियों पर मंगलवार की रात कार्रवाई कर दी.