प्रयागराज: पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी से ईडी की टीम ने 20 घण्टे से ज्यादा समय तक पूछताछ (ED questioning Mukhtar Ansari) की है. ईडी ने बुधवार को मुख्तार अंसारी को 23 दिसम्बर की दोपहर 2 बजे तक के लिए रिमांड पर लिया है. इस दौरान ईडी ने बुधवार की देर रात माफिया से मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money laundering case) से जुड़े मामले में लंबी पूछताछ की. इसके बाद गुरुवार को ईडी ने दो रांउड में मुख्तार से पूछताछ की.
मुस्कान गुरुवार को हुई गायब:गुरुवार की सुबह ईडी के अफसरों ने मुख्तार से उसका हाल जाना और उसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस मुख्तार अंसारी से पूछताछ शुरू की. सुबह थोड़ी देर तक पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से कोर्ट में ऑनलाइन पेशी की व्यवस्था की गई. जिसके लिए ईडी दफ्तर में वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई की पूरी व्यवस्था की गयी थी. जहाँ से मुख्तार के खिलाफ चल रहे गैंगस्टर के मामले में उसे कोर्ट से दस साल की सजा सुनायी गयी. सजा सुनने के बाद मुख्तार की आंखे भर आयी थी और काफी परेशान हो गया था.
सूत्रों ने बताया कि मुख्तार अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के दौरान सजा सुनाए जाने के बाद ईडी कार्यालय में उससे थोड़ी नरमी बरतते हुए पूछताछ की गयी. हालांकि सजा सुनने के बाद माफिया के चेहरे पर शिकन नज़र आने लगी थी. जबकि बुधवार को ईडी की कस्टडी में जाते समय भी माफिया के चेहरे पर हंसी और मुस्कान दिख रही थी, लेकिन गुरुवार को गाजीपुर जिला न्यायालय से सजा सुनने के बाद मुख्तार अंसारी के चेहरे से हंसी मुस्कान गायब हो गयी थी. उसने इस दौरान ईडी से अपने वकीलों से मिलने की बात रखी और वकीलों से मिलकर फैसले के खिलाफ अपील पर चर्चा भी की है.
ईडी के प्रयागराज स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय में माफिया मुख्तार से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े 25 सवालों के जवाब ईडी पूछ रही थी. बुधवार को तो मुख्तार सवालों और आरोपों से जुड़े सवालों पर कुछ जानकारी दे रहा था. लेकिन गुरुवार को कोर्ट से दस साल की सजा मिलने के बाद जहां माफिया की आंखे नम दिख रही थी. वहीं उसके मुंह से जवाब भी नहीं निकल रहे थे.