प्रयागराजःमाफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) और उसके परिवार की मुसीबतें फिलहाल बढ़ती जा रही हैं. मुख्तार अंसारी और उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी के साथ ही साले शरजील रजा उर्फ आतिफ को भी जेल भेजा जा चुका है. अब ईडी की टीम मुख्तार अंसारी को कस्टडी में लेकर पूछताछ करने की जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट से मुख्तार अंसारी का प्रोडक्शन वारंट हासिल कर लिया गया है. जिसके बाद उसे मंगलवार को ही बांदा जेल में तामील के लिए भेजा जा सकता है. ईडी की अर्जी पर जारी हुए प्रोडक्शन वारंट पर मुख्तार अंसारी को 15 दिसंबर तक प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि 15 दिसंबर को जब मुख्तार अंसारी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद ईडी की टीम उसे अपनी कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. ईडी की तरफ से कोर्ट में तर्क दिया जाएगा कि विधायक बेटे अब्बास अंसारी, साले सरजील रजा और सांसद भाई अफजाल अंसारी समेत परिवार के दूसरे सदस्यों व कंपनी से जुड़े लोगों के बयान से सामने आयी जानकारियों से जुड़ी सच्चाई का पता लगाया जाएगा.