उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी की ईडी की कस्टडी रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ाई गई - कस्टडी रिमांड को बढ़ाने की मंजूरी

अभी बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. प्रयागराज जिला अदालत की स्पेशल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड 5 दिनों के लिए और बढ़ा दी है (Mukhtar Ansari in ED custody).

Etv Bharat
Etv Bharat ED custody remand of Mukhtar Ansari

By

Published : Dec 23, 2022, 1:11 PM IST

प्रयागराज : ईडी की डिमांड पर प्रयागराज जिला अदालत की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड 5 दिनों के लिए और बढ़ा दी है (ED custody remand extended for 5 days). ईडी ने कोर्ट में अर्जी देकर मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. शुक्रवार को जिला अदालत के स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई के बाद ईडी की मांग को मंजूर कर लिया.

बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को अब पांच दिन और ईडी की कस्टडी में गुजारने होंगे. शुक्रवार को प्रयागराज जिला अदालत के स्पेशल कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ईडी की याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान ईडी की तरफ से कोर्ट में दलील दी गई थी कि अभी मुख्तार अंसारी से कई अहम सवालों के जवाब जानने हैं. इसके साथ ही आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज मुकदमे से जुड़े कई साक्ष्यों का भी पता लगाना है. जिस वजह से अभी माफिया मुख्तार अंसारी से और अधिक पूछताछ करने की जरूरत है.

सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने ईडी की मांग मानते हुए शुक्रवार को कस्टडी रिमांड को बढ़ाने की मंजूरी दे दी. अब मुख्तार अंसारी को 28 दिसंबर तक ईडी की कस्टडी रिमांड में रहना होगा. 14 दिसंबर को कोर्ट ने पहली बार मुख्तार अंसारी को दस दिनों के लिए ईडी की कस्टडी रिमांड में भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details