प्रयागराज: सड़क पर जलभराव के कारण ई-रिक्शा पलटा, बाल-बाल बचे लोग - ई-रिक्शा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति है. शहर के एक चौराहे पर ई-रिक्शा पलट गया. हालांकि हादसे में ई-रिक्शे पर सवार लोग बाल-बाल बच गए.
हादसे में बाल-बाल बचे लोग.
प्रयागराज: शहर में हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है. इसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को बारिश के कारण हुए जलभराव में शहर के चौराहे पर ई-रिक्शा पलट गया. हालांकि ई-रिक्शे में सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
- शहर में हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है.
- बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया है.
- जलभराव के कारण शुक्रवार को शहर के एक चौराहे पर अचानक ई-रिक्शा पलट गया.
- हालांकि ई-रिक्शे में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.