प्रयागराज: नियम-कायदों को ताक पर रख जिस तरीके से प्रयागराज की सड़कों पर धड़ल्ले से ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं, उससे अब यात्रियों की जान पर बन आई है. साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी खासा प्रभावित हुई है. वहीं, नाबालिगों के हाथों में ई-रिक्शा की कमान होने से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. प्रदूषण स्तर कम करने और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जहां एक ओर ई-रिक्शा का संचालन शुरू किया गया था. वहीं, अब ई-रिक्शा परेशानी का सबब बन गए हैं.
वहीं, अगर बात ई-रिक्शा चालकों के नियम-कायदों के पालन की करें तो कोई भी निर्धारित नियमों का पालन करते नहीं दिख रहा है. साथ ही सरकार की ओर से ड्राइविंग के लिए लाइसेंस अनिवार्य किए जाने के बाद भी सड़कों पर सरेआम नाबालिग फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं.
शहर की सड़कों पर नाबालिग दौड़ा रहे ई-रिक्शा
शहर के पुराने मोहल्ले की सड़कों पर नाबालिग बच्चे धड़ल्ले से ई-रिक्शा चला रहे हैं. ये नाबालिग बच्चे केवल नियम-कायदे ही नहीं तोड़ रहे, बल्कि यात्रियों की जान माल से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. वहीं, नाबालिगों के हाथों में ई-रिक्शा की कमान होने से दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है.
इसे भी पढ़ें - UP के साथ ही अब बिहार के लिए भी लाइफ लाइन बना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, ये है रूट मैप
इन रूटों पर धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे नाबालिग ई-रिक्शा चालक
शहर के इन पुराने मोहल्लों में आपको नाबालिग बच्चे ई-रिक्शा चलाते दिख जाएंगे. इसमें नखास कोना, बड़े स्टेशन, जॉनसन गंज, घंटा घर, जीरो रोड, कोतवाली, शाहगंज, खुल्दाबाद समेत अन्य कई इलाके शामिल हैं.