प्रयागराज: शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर असुरों का संहार करने वाली, पापों का नाश करने वाली मां दुर्गा का वैश्विक महामारी कोरोना काल में स्वरूप भी बदला सा नजर आ रहा है. जिले के शास्त्री नगर दुर्गा बरवारी में मां दुर्गा महिषासुर की जगह कोरोनासुर का वध करती नजर आ रही हैं.
नवरात्र का पर्व देश में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन कोरोना महामारी के बीच किया जा रहा है. इसी कारण माहौल एकदम शांत हैं और दुर्गा पूजा पंडालों में भी भक्तों की संख्या बेहद कम नजर आ रही है. वहीं एहतियात बरतते हुए सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी सख्ती से किया जा रहा है. असुरों का संहार करने वाली मां दुर्गा का अवतार कोरोना काल में बदला हुआ सा नजर आ रहा है, जहां जिले स्थित शास्त्री नगर में बने पंडाल में मां दुर्गा महिषासुर की जगह कोरोनासुर का वध करती नजर आ रही हैं.