उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लौटी रौनक, जल्द देहरादून टू प्रयागराज फ्लाइट होगी शुरू

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण कम होने के बाद देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हर दिन करीब 2 हजार यात्री हवाई सफर कर रहे हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की संख्या 5 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है. जल्द ही प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लौटी रौनक
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लौटी रौनक

By

Published : Jul 14, 2021, 10:52 PM IST

डोईवालाःप्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ घटने के बाद देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. एयरपोर्ट पर हवाई सफर के लिए हर दिन करीब 2 हजार यात्री पहुंच रहे हैं. वहीं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने फ्लाइट्स की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 12 कर दी है. इसके अलावा 18 जुलाई से देहरादून टू प्रयागराज फ्लाइट भी होगी शुरू होने जा रही है.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लौटी रौनक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विभिन्न राज्यों से आने वाली फ्लाइट्स बंद कर दी गई थीं. हालांकि, कोरोना के कम हो रहे मामलों के बाद एक बार फिर हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, प्रयागराज व अन्य राज्यों से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स पहुंच रही हैं.

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में केवल तीन या चार फ्लाइट ही इमरजेंसी के रूप में एयरपोर्ट पहुंच रही थीं. लेकिन अब संक्रमण कम होने पर फ्लाइट्स की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. प्रतिदिन 2 हजार के आसपास यात्री एयरपोर्ट से हवाई सफर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः जल्द भरेंगे 1865 पद, धामी से मिलेगा 2022 में फायदा: धन सिंह रावत

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि उम्मीद जताई जा रही है कि फ्लाइट्स की संख्या बढ़कर 20 के आस-पास हो जाएगी. एयरपोर्ट निदेशक के मुताबिक जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या को देखते हुए नाइट पार्किंग सुविधा के लिए एक प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. जिससे यात्रियों को नाइट पार्किंग की सुविधा का लाभ मिल सकेगा. विमानन कंपनी ने भी इस पर अपनी सहमति जता दी है.

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नाइट पार्किंग सुविधा से उन यात्रियों को फायदा मिलेगा जो सुबह जल्दी अपने कार्य से जाना चाहते हैं. वे सुबह जल्दी उठकर फ्लाइट्स पकड़कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details