डोईवालाःप्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ घटने के बाद देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. एयरपोर्ट पर हवाई सफर के लिए हर दिन करीब 2 हजार यात्री पहुंच रहे हैं. वहीं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने फ्लाइट्स की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 12 कर दी है. इसके अलावा 18 जुलाई से देहरादून टू प्रयागराज फ्लाइट भी होगी शुरू होने जा रही है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विभिन्न राज्यों से आने वाली फ्लाइट्स बंद कर दी गई थीं. हालांकि, कोरोना के कम हो रहे मामलों के बाद एक बार फिर हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, प्रयागराज व अन्य राज्यों से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स पहुंच रही हैं.
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में केवल तीन या चार फ्लाइट ही इमरजेंसी के रूप में एयरपोर्ट पहुंच रही थीं. लेकिन अब संक्रमण कम होने पर फ्लाइट्स की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. प्रतिदिन 2 हजार के आसपास यात्री एयरपोर्ट से हवाई सफर कर रहे हैं.