प्रयागराज: गंगा और यमुना का बढ़ा जलस्तर, स्कूल-कॉलेज जाना हुआ मुश्किल - प्रयागराज में जलजमाव
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. गंगा और यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने से लोगों के घरों, स्कूलों और कॉलेजों में पानी भर गया है.
प्रयागराज: शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण नगर निगम के नाला सफाई और स्वच्छता के दावों की पोल खोल दी है. नालों के उफान के कारण बारिश में हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है. लोग एक बार फिर बढ़ता जलस्तर देख सकते में आ गए हैं. स्कूल कॉलेजों में पानी भरा हुआ है. लोगों के घरों में दरार भी आ गई है. स्कूल कॉलेज आए बच्चे वापस लौटने को मजबूर हो गए हैं और घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: इस मंदिर में पूरी होती है भक्तों की सभी मनोकामनाएं, पुराणों में है इसका वर्णन