प्रयागराज : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई जज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे हाईकोर्ट के वकील भी बेहद भयभीत हैं. इसके चलते हाईकोर्ट में वकीलों की उपस्थिति लगभग एक तिहाई हो गई है. कोर्ट में वकील अपना केस करके घर वापस लौट जाते हैं. हाईकोर्ट की रजिस्ट्री के निर्देश पर कोर्ट परिसर में वकीलों के मुंशियों के प्रवेश में रोक लगा दी गई है.
बता दें, कोर्ट में उन्हीं पुराने केसों की सुनवाई हो रही है, जिसमें पहले से तारीख निर्धारित थी. हालिया मुकदमों की संख्या भी कोर्ट में सीमित कर दी गई है. वहीं, कोर्ट परिसर में वकीलों के मुंशियों के प्रवेश की अनुमति न मिलने से वकीलों को काफी परेशानी हो रही है. इसके चलते वकीलों को खुद अपने केसों की फाइल ढोनी पड़ रही है. जिससे हाईकोर्ट में वकीलों की संख्या लगातार कम होती जा रही है.