उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल लाये गए जम्मू कश्मीर के 44 खूंखार कैदी - नैनी सेंट्रल जेल

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में जम्मू कश्मीर के 44 खूंखार कैदी शिफ्ट किये गये. इन खूखांर अपराधियों को जम्मू से स्पेशल फ्लाइट से जम्मू कश्मीर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लेकर बमरौली एयरपोर्ट पहुंची.

etv bharat
नैनी सेंट्रल जेल लाये गए जम्मू कश्मीर के खूंखार कैदी

By

Published : May 14, 2022, 11:00 PM IST

प्रयागराजः जम्मू कश्मीर के 44 खूंखार कैदी प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किये गये. इनको जम्मू से स्पेशल फ्लाइट से पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच बमरौली एयरपोर्ट लेकर आया गया. जहां पहले से ही जिले के अफसरों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन बंदियों को एयरपोर्ट से नैनी सेंट्रल जेल तक लाया गया. जहां पर जेल के भीतर उन्हें हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.

जम्मू कश्मीर से 44 बंदियों को नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. इन खूंखार किस्म के बंदियों को लेकर शनिवार को अर्धसैनिक बलों की निगरानी में प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट तक लाया गया. जहां पर पहले से ही एडीजी प्रयागराज समेत तमाम अधिकारी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मौजूद थे. इन्ही जवानों और जम्मू कश्मीर के पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी को नैनी जेल तक पहुंचाया गया. जिस वक्त ये बंदी नैनी जेल पहुंचे उसके पहले से वहां दूसरे लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. इसके बाद वैन से सुरक्षा घेरे के बीच सभी को जेल के अंदर भेजा गया.

जम्मू कश्मीर से नैनी सेंट्रल जेल भेजे गए इन बंदियों को जेल के अंदर आम बंदियों से अलग रखा जाता है. इन सभी को जेल के अंदर हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. बताया जा रहा है कि ये जम्मू कश्मीर के आम बंदी नही है. बल्कि इनमें से कई जम्मू कश्मीर के पब्लिक सेफ्टी एक्ट केस के भी आरोपी हैं. यही वजह है कि सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. जहां पर इन खूंखार बंदियों के निगरानी के लिए अतिरिक्त व्यवस्था भी की गयी है.हाई सिक्योरिटी बैरक की खास निगरानी सीसीटीवी से की जाती है. नैनी सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक के बारे में कहा जाता है कि वहां सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था रहती है कि परिंदा भी पर न मार सके.

इसे भी पढ़ें- ज्ञानवापी मस्जिद मामला : सर्वे के नतीजे के पहले जानिए ज्ञानवापी मस्जिद का सच

गौरतलब है कि नैनी सेंट्रल जेल में पहले से ही जम्मू कश्मीर से लाये गए कई आतंकी बंद हैं. नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी एन पांडेय का कहना है कि जम्मू कश्मीर से लाये गए सभी खूंखार बंदियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. फिलहाल इन बंदियों के आने के बाद उस हाई सिक्योरिटी बैरक की सुरक्षा बंदोबस्त को और भी सख्त कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details