उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में घरेलू नौकर की जलकर मौत - प्रयागराज न्यूज

प्रयागराज जिले में एक घरेलू नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

घरेलू नौकर की जलकर मौत
घरेलू नौकर की जलकर मौत

By

Published : Dec 11, 2020, 8:51 PM IST

प्रयागराज:जिले के मेजा थाना क्षेत्र में घर के बाहर सोए घरेलू नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.


मेजा थाना अंतर्गत ग्राम सभा चौकी में एक घरेलू नौकर की जलकर मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी ग्राम सभा निवासी विपिन बिहारी मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा लेबर कांट्रेक्टर है. उनके घर पर सालों से बिलासपुर, छत्तीसगढ़ निवासी बालाराम (55) घरेलू नौकर का काम करता था. बीती रात बालाराम घर के निचले हिस्से में ट्रैक्टर के पास आग जलाकर सो गया था. जिसके बाद सुबह विपिन बिहारी मिश्रा के घरवालों को नौकर की संदिग्ध परिस्थितियों में जली लाश मिली. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.

मौके पर क्षेत्राधिकारी मेजा डॉक्टर भीम कुमार गौतम, इंस्पेक्टर मेजा सुनील कुमार वाजपेयी, सिरसा चौकी इंचार्ज हरगोविन्द सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details