प्रयागराज:यातायात के नए नियम आ जाने से ई-चालान की व्यवस्था तो शुरू हो गई है और उसके आधार पर नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने में विलंब नहीं लगता है. साथ ही विभाग के लिए मुश्किल भी खड़ी हो गई है. जिले में 40 हजार गाड़ियों का चालान हुआ, लेकिन उन गाड़ियों के कोई भी जमानत पेपर फिलहाल विभाग के पास नहीं हैं.
विभाग के पास नहीं हैं चालान के कागजात
इस समय देश में ई-चालान की व्यवस्था लागू है. इसी के साथ सभी यातायात चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे और यातायात विभाग के अधिकारी डिजिटल चालान काटते हैं, लेकिन चालान हुई गाड़ियों का कोई भी पेपर विभाग को नहीं मिलता, जिसके चलते विभाग को गाड़ियों से जुर्माना वसूलने और गाड़ियों को नोटिस भेजने में काफी विलंब हो रहा है.
विभाग की मानें तो ई-चालान के जरिए वाहन मालिकों को दो से तीन महीने के बाद नोटिस मिल रहा है. बहुत से ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें नोटिस पहुंचने के समय चालान हुई गाड़ियों का जुर्माना भरने का भी समय बीत चुका होता है. इन सब के चलते वाहन चालकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.