प्रयागराज: डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर किया प्रदर्शन, हमला न करने की अपील की - डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डॉक्टरों पर हो रहे हमले को लेकर डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों से अपील की वे उनपर पत्थराव न करें.
![प्रयागराज: डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर किया प्रदर्शन, हमला न करने की अपील की doctors appeals people not to attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6826770-1038-6826770-1587111024265.jpg)
प्रयागराज: मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमले के बाद पूरे देश के डॉक्टर अपनी हिफाजत के लिए लोगों से अपील कर रहे. प्रयागराज में मुंडेरा में पीपीई किट पहनकर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने अपने हाथों में लिए तख्तियों में लिखा की डाक्टर्स आप के हिफाजत के लिए है, डॉक्टरों को सेफ रखिए. डॉक्टरों का कहना है कि इस महामारी से पूरा देश परेशान है, डॉक्टर भी तनाव में है. अगर डॉक्टरों पर हमले बढ़ेगे तो डॉक्टरों पर और तनाव बढ़ेगा.
कोरोनावायरस से इस समय देश जूझ रहा है. वहीं लोग जांच न कराना पड़े इसके चलते डॉक्टरों पर पत्थराव कर रहे है. इस कारण अब डॉक्टर लोगों से अपनी हिफाजत की अपील कर रहे हैं. इस कड़ी में प्रयागराज के डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन किया. इसके तहत उन्होंने लोगों से अपील की वे उनपर पत्थर न फेंके. डॉक्टरों का कहना है कि वे लोगों की जान बचाने के लिए है.