उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज एसआरएन अस्पताल में ओपीडी से बंद कर धरने पर बैठे डॉक्टर, इलाज के लिए भटक रहे मरीज - Doctors strike in Prayagraj

मरीजों के परिजनों से मारपीट होने के बाद प्रयागराज एसआरएन अस्पताल के डॉक्टर धरने पर बैठे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कार्रवाई के बाद वह धराना खत्म करेंगे. वहीं, अस्पताल की ओपीडी बंद होने के चलते मरीजों के इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

etv bharat
प्रयागराज एसआरएन अस्पताल

By

Published : Apr 7, 2023, 3:58 PM IST

मारपीट के बाद हड़ताल पर बैठे डॉक्टर

प्रयागराजः प्रयागराज एसआरएन अस्पताल के डॉक्टर शुक्रवार को हड़ताल पर बैठ गए. एसआरएन जिला अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी. बताया जा रहा है कि डॉक्टर और मरीज के तीमारदार के बीच गुरुवार देर रात हुई मारपीट के बाद डॉक्टरों ने यह फैसला लिया है. डॉक्टरों का कहना है कि कार्रवाई के बाद ही डॉक्टर हड़ताल से लौटेंगे. वहीं, ओपीडी बंद होने के चलते दूर-दराज से आए मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं.

डॉक्टरों का आरोप है कि देर रात एक मरीज को लेकर आए मरीज के तीमारदारों ने डॉक्टरों और फीमेल रेजिडेंस के साथ मारपीट की. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ देर बाद तीमारदारों की तरफ से 20 से 25 लोग आए और जो मिला उसे मारना पीटना शुरू कर दिया, उसमें से कुछ लोग असलहे लिए हुए थे. लोगों ने डॉक्टरों पर असलहा तान दिए, जिससे डॉक्टर काफी डरे सहमे हुए हैं. उनका आरोप है कि अगर गोली चल जाती तो डॉक्टर की मौत हो जाती.

डॉक्टर अनवर ने बताया कि पुलिस को सूचना देने के बाद उन लोगों को पकड़ा भी गया, लेकिन बाद में इन लोगों को छोड़ दिया गया. डॉक्टरों की मांग है कि यहां पर आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके और जो घटना में शामिल लोग हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

वहीं, ओपीडी बंद होने से दूरदराज से आए मरीज और मरीजों के परिजन परेशान दिखे. उनका कहना है कि आज जिले के इतने बड़े अस्पताल में जिधर जा रहे हैं उधर कहा जा रहा है कि आज हड़ताल है. जिससे हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल कितने दिनों तक चलेगी यह बताने के लिए कोई तैयार नहीं है.

पढ़ेंः कोरोना की दस्तक को देखकर सतर्क हुआ प्रयागराज स्वास्थय विभाग, अब तक मिले 9 संक्रमित मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details