प्रयागराज: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. संक्रमण का खतरा न बढ़े इसके लिए स्वास्थ्य और जिला प्रशासन अस्पतालों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतते हुए पाए जाने वाले नर्सिंगहोम और क्लीनिक पर कार्रवाई जारी है. इस क्रम में जिलाधिकारी ने 40 नर्सिंग होम और क्लीनिकों को नोटिस भेजा और 6 को सील करने का आदेश सीएमओ को दिया है.
जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में स्वास्थ विभाग की टीम ने जिले के कुल 476 नर्सिंगहोम, क्लीनिकों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान 46 में कमियां पाई गईं. इसके तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया. साथ ही 6 नर्सिंगहोम, क्लीनिकों को सील किया गया है. इनमें से दो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है.