प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज जिले के ग्रामीण क्षेत्र फूलपुर, सैदाबाद, हण्डिया में गरीब बेसहारा लोगों के रहने और बाहर से आये प्रवासीय मजदूरों के लिए बनाए गये आश्रय स्थलों और क्वारंटीन सेंटर्स का निरीक्षण किया. इसके अलावा डीएम ने कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों को रखने के लिए बनाये गये क्वारंटीन सेंटर्स का भी निरीक्षण किया. इसके साथ डीएम ने कंटेनमेंट एरिया का भी निरीक्षण किया.
डीएम ने कंटेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण
इस दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले ग्राम दुसौती, सैदाबाद पहुचंकर वहां पर सील किए गए गांव का निरीक्षण किया. पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद गांव को सील कर दिया गया था. डीएम ने गांव में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली. इसके साथ ही डीएम ने ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सील किए गए क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति न तो बाहर जाये और न ही क्षेत्र के अंदर प्रवेश कर सके.
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सील किए गांव में यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है, तो उन्हें तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध करायी जाये और निर्धारित हाॅस्पिटल में पहुंचाकर उपचार कराया जाये. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग व सैनिटाइजेशन कराने के भी निर्देश दिए.