प्रयागराज: डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंक्शन में बनाए गए आश्रय स्थलों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके साध ही संबंधित दिशा निर्देश दिए.
DM ने प्रयागराज जंक्शन का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के दिए निर्देश
प्रयागराज जंक्शन का मंगलवार को डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंक्शन में बनाए गए आश्रय स्थलों का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए. बता दें कि श्रमिक स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जिसको देखते हुए डीएम ने निरीक्षण किया.
बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित
डीएम ने कहा कि स्टेशन में श्रमिकों की मेडिकल जांच कराई जाए. कोई भी श्रमिक बिना जांच के बाहर न जाने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाये. स्टेशन परिसर में यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाए. श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आगमन के समय किसी भी बाहरी व्यक्ति का स्टेशन परिसर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित हो.
चार गाड़ियों के आने की संभावना
बुधवार 6 मई को प्रयागराज जंक्शन पर 4 श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आने की संभावना है. एक श्रमिक एक्सप्रेस सूरत से, एक श्रमिक एक्सप्रेस लुधियाना से, इसके अतिरिक्त श्रमिक एक्सप्रेस के गुजरात से आने की संभावना है. इन गाड़ियों में 18 स्लीपर, 04 जनरल 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच लगाए गए हैं और इस गाड़ी में कुल 1200 यात्री सवार हैं.