उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: DM ने DPRO को दिए आदेश, सैनिटाइजिंग के कार्यों की जिओ टैग इमेज मंगवाएं

यूपी के प्रयागराज जिले में डीएम ने कोरोना वार सेंटर का निरीक्षण किया. डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि हर ग्राम प्रधान सफाई कर्मियों द्वारा ग्रामों में किए जा रहे सैनिटाइजिंग के कार्यों की जिओ टैग इमेज भी प्रेषित करवाएं.

प्रयागराज ताजा समाचार
सैनेटाइजिंग के कार्यों का जिओ टैग इमेज करें प्रेषित -जिलाधिकारी

By

Published : Apr 14, 2020, 7:30 AM IST

प्रयागराज: जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने विकास भवन में बने कोरोना वार सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति से संबंधित रजिस्टर की जांच भी की. साथ ही उन्होंने काम में लापरवाही मिलने पर कार्यरत कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और डीपीआरओ से उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने डीपीआरओ से गांवों की सफाई और सैनिटाइजिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की.

डीएम ने डीपीआरओ से मांगी कार्य रिपोर्ट
डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने इस दौरान डीपीआरओ को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमें साफ-सफाई और सैनिटाइजिंग के कार्य को युद्धस्तर पर करने की जरूरत है. तभी हम इस कोरोना महामारी के प्रसार को रोक सकते हैं.

साथ ही उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों से साफ-सफाई और अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में प्रतिदिन बात करें और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम प्रधान सफाई कर्मियों द्वारा ग्रामों में किए जा रहे सैनिटाइजिंग के कार्यों की जिओ टैग इमेज भी प्रेषित करवाएं.

डीएम ने कर्मचारी बढ़ाए जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कर्मियों की संख्या बढ़ाकर उनसें कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कराया जाए. साथ ही समस्त ग्रामीण क्षेत्रों को नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जाए. तब ही कोरोना वारियर्स के माध्यम से हम इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं.

जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को सख्त हिदायत दी कि सैनिटाइजेशन का कार्य जमीन पर दिखना चाहिए. सभी जगह ब्लीचिंग के घोल से समस्त प्रयुक्त में आने वाली चीजों की सतह को नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जाए.

15 हजार पेंशन धारकों में 50 फीसदी के बने राशन कार्ड
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने समाज कल्याण अधिकारी से राशन कार्ड बनाये जाने की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की. समाज कल्याण अधिकारी प्रवीन सिंह बताया कि लगभग 15,000 पेंशन धारकों में से लगभग 50 प्रतिशत लाभार्थिंयों के राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. साथ ही कहा कि शेष लाभार्थिंयों का सत्यापन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से कराते हुए राशन कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 40 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 523

ABOUT THE AUTHOR

...view details