प्रयागराज: जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने विकास भवन में बने कोरोना वार सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति से संबंधित रजिस्टर की जांच भी की. साथ ही उन्होंने काम में लापरवाही मिलने पर कार्यरत कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और डीपीआरओ से उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने डीपीआरओ से गांवों की सफाई और सैनिटाइजिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की.
डीएम ने डीपीआरओ से मांगी कार्य रिपोर्ट
डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने इस दौरान डीपीआरओ को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमें साफ-सफाई और सैनिटाइजिंग के कार्य को युद्धस्तर पर करने की जरूरत है. तभी हम इस कोरोना महामारी के प्रसार को रोक सकते हैं.
साथ ही उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों से साफ-सफाई और अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में प्रतिदिन बात करें और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम प्रधान सफाई कर्मियों द्वारा ग्रामों में किए जा रहे सैनिटाइजिंग के कार्यों की जिओ टैग इमेज भी प्रेषित करवाएं.
डीएम ने कर्मचारी बढ़ाए जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कर्मियों की संख्या बढ़ाकर उनसें कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कराया जाए. साथ ही समस्त ग्रामीण क्षेत्रों को नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जाए. तब ही कोरोना वारियर्स के माध्यम से हम इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं.