उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: DM ने कोविड मरीजों की काउंसलिंग बेहतर ढंग से करने के दिये निर्देश - कोविड-19

प्रयागराज में जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व डॉक्टरों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने कोविड-19 मरीजों की काउंसलिंग बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए.

बैठक में दिशा-निर्देश देते डीएम.
बैठक में दिशा-निर्देश देते डीएम.

By

Published : Sep 20, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Sep 20, 2020, 8:44 AM IST

प्रयागराज:जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से भर्ती कोरोना मरीजों का अलग-अलग फोल्डर और उनका डाटा साफ्ट कॉपी के रूप में संरक्षित रखने के लिए कहा. इसके अलावा उन्होंने भर्ती मरीजों के इलाज तथा उनकी देखभाल बेहतर ढंग से किए जाने के निर्देश दिए.


समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने हेल्प डेस्क पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं वहां से मरीजों की मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही प्रत्येक मरीजों की बेहतर ढंग से काउंसलिंग करने के लिए कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी मरीज आ रहे है, उनका तत्काल सीटी स्कैन और एक्सरे अवश्य करा लिया जाए. आवश्यकतानुसार नई एक्सरे मशीन खरीदने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भी मरीज का इलाज जिस डाॅक्टर द्वारा किया जा रहा है, उनकी जिम्मेदारी है कि मरीज के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए.

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आइसोलेशन से कितने मरीज आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किये गये हैं, उनकी प्रापर मॉनिटरिंग की जाए. उन्होंने आइसीयू वार्डों के प्रभारियों को वार्ड में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी डाॅक्टरों को प्रत्येक कार्यों को सिस्टमेंटिक ढंग से करने के लिए कहा और यह भी कहा कि जो भी मरीज आ रहे हैं, उनकी प्रापर जांच करा लें. समीक्षा बैठक में प्राचार्य मेडिकल कॉलेज एसपी सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 20, 2020, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details