उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः मंत्री सिद्धार्थ नाथ के आवास पर पहुंचे डीजे संचालक, सौंपा ज्ञापन - allahabad highcourt

जबसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देर रात तक बज रहे डीजे पर प्रतिबंध लगाया है. डीजे संचालक परेशान हैं. उनका कहना है कि डीजे पर प्रतिबंध लगने पर इनकी रोजी रोटी पर खतरा मंडरा रहा है. साथ ही जिनका एडवांस लिया है वह इनके घरों और दुकानों के चक्कर काट रहे हैं.

डीजे संचालकों ने मंत्री सिद्धार्थ नाथ को दिया ज्ञापन.

By

Published : Sep 2, 2019, 9:38 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देर रात तक डीजे बजाने पर जो रोक लगाई थी. उसे बरकरार रखा है. इससे परेशान डीजे संचालक प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के आवास पर पहुंच गए. साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.

डीजे संचालकों ने मंत्री सिद्धार्थ नाथ को दिया ज्ञापन.

क्या कहते हैं संचालक

  • हाईकोर्ट के फैसले के बाद से डीजे संचालक नाराज हैं.
  • उनका कहना है कि उनके सामने अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
  • डीजे संचालकों ने जिन लोगों से एडवांस ले रखा है वो लोग अब उनके घरों के चक्कर लगा रहें हैं.
  • उनका कहना है कि किसी से कर्ज लेकर और पत्नी के गहने बेच कर डीजे का कारोबार शुरू किया था.

पढ़ें-बदायूं: विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीणों पर लगाया बिजली घर में तोड़फोड़ का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details