प्रयागराजः आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में दिव्यांग भी पीछे नहीं हैं. प्रधानमंत्री के स्वदेशी अपनाने की अपील को प्रयागराज में दिव्यांग कलाकार साकार कर रहे हैं. दीपावली के त्योहार को देखते हुए दिव्यांग कलाकार रंग-बिरंगी मोमबत्तियों को विभिन्न रूप में ढालकर आकर्षक मोमबत्तियां तैयार कर रहे हैं.
समाजसेवक और शिक्षक श्रीनारायण के सहयोग से ये दिव्यांग कलाकार मोम को कई रूपों में ढाल कर कलश, मटका, स्टार, क्रिसमस ट्री, हाथी, नांव, महाराजा, दरबार, दीपक, पेंडल, हॉट, सूरजमुखी और गुलाब सहित 15 से अधिक रूप दिए हैं. अपने हुनर का इस्तेमाल कर यह दिव्यांग कलाकार साधारण मोमबत्ती से लेकर अलग-अलग तरीके की खूबसूरत मोमबत्तियां बना रहे हैं. इन दिव्यांग कलाकारों के हाथों से बनी मोमबत्तियां घरों में रोशनी फैलाने के साथ-साथ घर की रौनक भी बढ़ाएंगी.
दिव्यांगजनों की बनाई गई मोमबत्तियां आम आदमी तक पहुंचे इसके लिए प्रयागराज में कई जगह स्टॉल लगाकर बिक्री भी की जाएगी. साथ ही मोमबत्तियों से होने वाली आय से दिव्यांग अपनी दीपावली मनाएंगे. यानि इन मोमबत्तियों की रोशनी जितनी फैलेगी उतनी इन दिव्यांगों के घर खुशियां आएंगी. समाजसेवी नारायण यादव कहते हैं कि पीएम मोदी भी स्वदेशी चीजों को अपनाने के लिए कहते हैं.