प्रयागराज:रेलवे स्टेशन पर यात्रा करने के लिए पहुंचने वाले दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए नई शुरुआत हुई है. प्रयागराज रेलवे जंक्शन से सफर करने वाले दिव्यांग मुसाफिरों के लिए रेलवे स्टेशन पर सूचना हासिल करने के लिए क्यूआर कोड और ब्रेल लिपि में बोर्ड लगवाया गया है. इस क्विक रिस्पांस कोड को स्कैन करके जहां मूक बधिर दिव्यांग यात्री रेलवे स्टेशन से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं नेत्रहीनों के लिए ब्रेल लिपि वाला बोर्ड लगाया गया है. जिससे नेत्रहीन यात्री भी रेलवे स्टेशन की से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर लेंगे.इस सुविधा की शुरुआत प्रयागराज के साथ ही आगरा मथुरा में कर दी गयी है और जल्द ही कानपुर में भी इसकी शुरूआत होगी.
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर पूछताछ काउंटर और टिकट काउंटर के अलावा कई स्थानों पर क्यूआर कोड लगाया गया है. जिसे स्कैन करने से रेलवे स्टेशन से जुड़ी हर जानकारी ऑडियो-वीडियो फॉरमेट में होगी. इसके साथ ही मूक बधिर दिव्यांग रेलवे स्टेशन पर मौजूद हर सुविधा की जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं. साथ ही दीवार पर ब्रेल लिपि वाला एक स्टील का बोर्ड लगाया गया है. जिसमें स्टेशन का नक्शा और पूरी जानकारी तस्वीरों के साथ ब्रेल लिपि में मौजूद है. जिसके जरिये नेत्रहीन दिव्यांगों को रेलवे स्टेशन से जुड़ी पूरी जानकारी चंद समय में आसानी से मिल जाएगी.
रेलवे स्टेशन पर QR कोड से मिलेगी जानकारी
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी का कहना है कि सीएसआर की तरफ से रेलवे स्टेशन पर क्यूआर कोड लगाया गया है. जिसे स्कैन करके दिव्यांग मुसाफिर स्टेशन से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर लेंगे. क्यूआर कोड को स्कैन करते ही उनके मोबाइल पर एक वीडियो आएगा. जो हिंदी-अंग्रेजी भाषा मे होगा. साथ ही उस वीडियो में दिव्यांग जनों के लिए इशारों में पूरी जानकारी दी जाती है. जिसमें रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी से लेकर स्टेशन मास्टर रूम और तमाम जानकारी मौजूद है. जिस क्यूआर कोड को एक बार स्कैन कर लेने से 5 मिनट के अंदर ही पूरी जानकारी मिल जाएगी. इसी के साथ ब्रेल लिपि में लगाये गए बोर्ड में भी पूरी जानकारी नेत्रहीन दिव्यांगजन के लिए मौजूद है.