उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के अध्यापकों के जांचे जाएंगे प्रमाण पत्र

यूपी के प्रयागराज जिले में मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के अध्यापकों के प्रमाण पत्रों के जांच के संबंध में की जा रही कार्यवाही को लेकर समीक्षा बैठक की. मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर जांच की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है.

अधिकारियों के साथ बैठक करते मंडलायुक्त
अधिकारियों के साथ बैठक करते मंडलायुक्त

By

Published : Jul 20, 2020, 5:10 PM IST

प्रयागराज:मंडलायुक्त आर रमेश कुमार ने आयुक्त कार्यालय के त्रिवेणी सभागार में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के अध्यापकों के प्रमाण पत्रों के जांच के संबंध में की जा रही कार्यवाही को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उप निदेशक, उच्च शिक्षा और एडी बेसिक को शासनादेश के निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय, निर्धारित मानक और निर्देशों के अनुरूप जांच की कार्रवाई सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है.

जांच प्रगति की ली जानकारी
मंडलायुक्त ने कहा कि अब तक की गई जांच की प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. बैठक में बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग के वर्ष 2010 के बाद से नियुक्त अध्यापकों, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के एडेड एवं राजकीय विद्यालयों के सभी अध्यापकों, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अध्यापकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के प्रमाणपत्रों की जांच की कार्रवाई चल रही है. संबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच निर्गत करने वाले संबंधित विश्वविद्यालयों एवं बोर्डों के माध्यम से कराए जाने की कार्रवाई चल रही है.

अधिकारियों ने दी मंडलायुक्त को जानकारी
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए मंडलायुक्त को बताया कि साथ ही साथ संस्कृत विद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच की कार्रवाई भी की जा रही है. उप निदेशक, उच्च शिक्षा ने बताया कि फतेहपुर में तीन महाविद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच हो गयी है और दो महाविद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन की कार्यवाही का कार्य किया जा रहा है.

जनपदीय स्तर पर हो रही कार्यवाही
इसी तरह से जनपद प्रयागराज, जनपद प्रतापगढ़, जनपद कौशांबी के विद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच की कार्यवाही चल रही है. मंडलायुक्त ने जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय कमेटी के द्वारा प्रमाणपत्रों के सत्यापन की कार्यवाही का कार्य निर्धारित समयसीमा में एवं निर्धारित मानक के अनुसार सुनिश्चित कराए जाने के लिए कहा. कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के अध्यापकों के प्रमाणपत्रों की जांच हेतु डाॅयट प्राचार्य को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं.

मंडलायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर जांच की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, एडी बेसिक, उप निदेशक उच्च शिक्षा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details