उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ई-चालान प्रक्रिया का हुआ शुभारम्भ - प्रयागराज स्मार्ट सिटी में ई चालान प्रक्रिया शुरू

यूपी के प्रयागराज मेला प्राधिकरण में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आईसीसीसी में ई-चालान सिस्टम का शुभारम्भ किया गया.

ETV BHARAT
मण्डलायुक्त ने किया ई-चालान प्रक्रिया का शुभारंभ.

By

Published : Jul 17, 2020, 5:17 AM IST

प्रयागराज:मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने गुरुवार को प्रयागराज मेला प्राधिकरण में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत आईसीसीसी (एकीकृत कंट्रोल एंड कमाण्ड सेंटर) में ई-चालान सिस्टम का शुभारम्भ किया. जिले में अभी तक कुल 19 चौराहों को चिन्हित किया गया है. सभी 19 चौराहों में होने वाली गतिविधियों की मॉनिटरिंग कैमरा के मदद से की जाएगी. इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान किया जाएगा.

ई-चालान प्रक्रिया
इस दौरान मण्डलायुक्त ने ई-चालान प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते हुए स्वयं चालान काटने की प्रक्रिया को देखा व चालान भी काटा. इसके साथ ही कन्ट्रोल रूम में तैनात यातायात पुलिस बल को निर्देशित करते हुए कहा कि चौराहे पर निरंतर गतिविधियों पर ध्यान बना रहे. अगर कोई भी व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करता है तो तत्काल रूप से ई-चालान के माध्यम से उसका चालान होना चाहिए.

कार्यक्रम में इस दौरान आईजी जोन केपी सिंह, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष टीके शिबू, नगर आयुक्त रवि रंजन, एसपी यातायात, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details