उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: चाकघाट बॉर्डर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में एमपी की सीमा से सटे बॉर्डर का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाहर से आने वाले लोगों के लिए बेहतर खाने और रहने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी का चेकअप करवाया जाए.

प्रवासी श्रमिकों की सहायता के निर्देश
प्रवासी श्रमिकों की सहायता के निर्देश

By

Published : May 21, 2020, 7:00 PM IST

प्रयागराज: जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने यूपी-एमपी की सीमा पर स्थित चाकघाट बॉर्डर का निरीक्षण किया. वहीं उस ओर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों और अन्य लोगों की नियमानुसार हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए इन्हें इनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए हर व्यवस्था की जाए.

खाना-पानी की हो व्यवस्था
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले सभी मजदूरों और लोगों के लिए भोजन पानी आदि की समुचित व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही सभी का चेकअप कराकर इन लोगों को इनके गंतव्य की ओर शीघ्र रवाना किया जाए. उन्होंने बॉर्डर पर लगाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देश दिए.

बाहर से आने वालों की हो स्क्रीनिंग
उन्होंने कहा कि आने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की बिना थर्मल स्क्रीनिंग के आने-जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. यहां पर एक डॉक्टर्स की टीम लगाएं, जो कि बाहर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करें. साथ ही इनको चेक पोस्ट पर ही खाने-पीने की व्यवस्था की जाए. किसी भी हाल में कोई भी मजदूर पैदल और ट्रक आदि से यात्रा करता हुआ न दिखे.

बसों की व्यवस्था कर मजदूरों को भेजें घर
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बसों की व्यवस्था कर प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले लोगों का एक रजिस्टर तैयार करें. इसमें इनका पूरा विवरण और 15 दिन की डिटेल अंकित की जाए.

उन्होंने बॉर्डर पर मौजूद लोगों से खाने, रहने इत्यादि के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर प्रशासन आप लोगों के साथ खड़ा है. आप लोगों को किसी भी प्रकार से भयभीत या आशंकित होने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details