प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों के तबादले की दो दिन पूर्व जारी सूची में संशोधन किया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी नई सूची के अनुसार मेरठ, आगरा, बनारस सहित कई जिला जजों के स्थानांतरण निरस्त कर दिए हैं.
प्रदेश के कई जिला जजों का स्थानांतरण रुका - transfer order canceled
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों के तबादले की दो दिन पूर्व जारी सूची में संशोधन किया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी नई सूची के अनुसार मेरठ, आगरा, बनारस सहित कई जिला जजों के स्थानांतरण निरस्त कर दिए हैं.
3 नवंबर को जारी हुई थी अधिसूचना
बता दें कि महानिबंधक द्वारा तीन नवंबर को जारी अधिसूचना के तहत पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास चवन प्रकाश को जिला जज मथुरा के पद पर नियुक्ति दी थी. वहीं, जिला जज मथुरा सुधारानी ठाकुर को लखीमपुर खीरी, जिला जज वाराणसी उमेश चंद्र शर्मा को मेरठ और नलिन कुमार को मेरठ से वाराणसी स्थानांतरण किया गया था. इसी तरह मयंक कुमार जैन को जिला जज आगरा के पद से जिला जज कानपुर नगर और अशोक कुमार सिंह तृतीय को कानपुर नगर से फर्रुखाबाद स्थानांतरित किया गया था. अब इस स्थानांतरण आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से निरस्त कर दिया गया है.
नई अधिसूचना जारी
महानिबंधक द्वारा बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के तहत जिला जज मेरठ नलिन कुमार श्रीवास्तव अब मेरठ के जिला जज होंगे. जबकि आगरा के जिला जज मयंक कुमार जैन को मेरठ का जिला जज बनाया गया है. इसी प्रकार से पीठासीन अधिकारी कामर्शियल कोर्ट गौतम बुद्ध नगर मुकेश मिश्रा को लखीमपुर खीरी के जिला जज पद पर भेजा गया है.