प्रयागराज: कोरोना संक्रमण की वजह से पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद छुपकर बाहर से जमाती प्रयागराज पहुंचे थे. इसकी जानकारी होने पर सभी जमातियों को 4 माह पहले 21 अप्रैल को महबूबा पैलेस करेली से गिरफ्तार किया गया था. इनमें से 16 विदेशियों सहित 30 जमातियों में केरल के अशरफ पीके और पश्चिम बंगाल के शहजान अली की जमानत सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के विरोध और जमातियों के वकील सय्यद अहमद नसीम( गुड्डू) को सुनकर अपर जिला जज वीर भद्र सिंह ने स्वीकार कर ली है.
जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन नसीम ने बताया कि न्यायालय में आरोपियों के विरुद्ध लॉकडाउन में प्रयागराज जनपद में आने व शाहगंज थाना क्षेत्र के मरकज़ स्थित मुसाफिर खाना में बिना प्रशासन की अनुमति के ठहरने, संक्रमण फैलाने, वीज़ा का उल्लंघन करने का आरोप था. लेकिन आरोपियों की ओर से कहा गया कि सभी विदेशियों सहित 30 जमातियों में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं था, और न ही किसी के द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित किया गया.