प्रयागराज:भारी बारिश और इलाकों में पानी भरने के बाद अबगंगा-यमुना का जल स्तर कम हो रहा है. जलस्तर कम होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली, तो वहीं लगे हाथ बीमारियों ने दस्तक देना शुरु कर दिया है. लोगोंं की मानें तो जल स्तर घटने के साथ-साथ गढ्ढों में रुके पानी की वजह से मच्छरों के कारण बीमारियां फैल रही है.
प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर घटने के बाद भी लोग क्यों हैं भयभीत, जानने के लिए पढ़ें - प्रयागराज में गंगा यमुना का जलस्तर घटा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर घटने के बाद इलाके में नालियों ने निकली गंदगी सड़कों पर आ गई थी. इस गंदगी की वजह से लोगों में बीमारियों की चिंता सताने लगी है. लोगों का कहना है कि प्रशासन इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.
जलस्तर घटने के बाद फैर रही बीमारियां.
जलस्तर घटने के बाद भी लोग परेशान
- गंगा-यमुना का जलस्तर घटने के साथ ही लोगों को बीमारी की चिंता सताने लगी है.
- जलस्तर घटने के बाद इलाके में नालियों की निकली गंदगी सड़कों पर आ गई थी.
- गढ्ढो में रुके पानी की वजह से मच्छरों के कारण बीमारियां फैल रही है.
- प्रशासन इसे साफ कराने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है.
- साथ ही पाइपलाइन में गन्दा पानी आने के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
- सरकार की इस लापरवाही से जनता में रोष व्याप्त है.