प्रयागराज : शाहगंज अतरसुइया थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लड़की का अपहरण करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्य अपहरण की गई लड़कियों को अन्य राज्यों में सेक्स के गोरखधंधे में धकेल देते थे. पुलिस ने गिरोह के दो पुरुष और एक महिला समेत तीनसदस्यों को गिरफ्तार किया है.
प्रयागराज एसएसपी अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में मामले के खुलासेकी जानकारी दी. एसएसपी ने बताया किबीतेमाह 21 मार्च को शाहगंज थाना क्षेत्र के अतरसुइया गोलापार्क इलाके से एक लड़की को अज्ञात लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर मोबाइल पर काल कर उसकाअपहरण कर लिया गया था. मामले की जानकारी होने पर कड़ी कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी केनिर्देश दिए गए थे.
एसएसपी ने बताया कि अपहृत लड़की के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस जगह-जगह दबिश देरही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि अपहृत लड़की शहर में छिपकर चलाए जा रहे सेक्स रैकेट के गिरोह में फंस चुकी है और आरोपी उसे बुधवार को मुबंई ले जाने की फिराक में हैं. इसके लिए शहर के पीडी टंडन पार्क सिविल लाइन सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास कोने में दो पुरुष औरएक महिला अपहृत लड़की को लेकर बैठे हैं.