उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, आरोपियों के चंगुल से छुड़ाई अपहृत लड़की - प्रयागराज एसएसपी अतुल शर्मा

प्रयागराज पुलिस ने सेक्स रैकेट गिरोह के चुंगल में फंसी लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. सेक्स रैकेट गिरोह के सदस्यों ने नौकरी दिलाने के नाम पर लड़की का अपहरण कर लिया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसएसपी अतुल शर्मा

By

Published : Apr 3, 2019, 10:28 PM IST

प्रयागराज : शाहगंज अतरसुइया थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लड़की का अपहरण करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्य अपहरण की गई लड़कियों को अन्य राज्यों में सेक्स के गोरखधंधे में धकेल देते थे. पुलिस ने गिरोह के दो पुरुष और एक महिला समेत तीनसदस्यों को गिरफ्तार किया है.

प्रयागराज एसएसपी अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में मामले के खुलासेकी जानकारी दी. एसएसपी ने बताया किबीतेमाह 21 मार्च को शाहगंज थाना क्षेत्र के अतरसुइया गोलापार्क इलाके से एक लड़की को अज्ञात लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर मोबाइल पर काल कर उसकाअपहरण कर लिया गया था. मामले की जानकारी होने पर कड़ी कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी केनिर्देश दिए गए थे.

एसएसपी ने बताया कि अपहृत लड़की के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस जगह-जगह दबिश देरही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि अपहृत लड़की शहर में छिपकर चलाए जा रहे सेक्स रैकेट के गिरोह में फंस चुकी है और आरोपी उसे बुधवार को मुबंई ले जाने की फिराक में हैं. इसके लिए शहर के पीडी टंडन पार्क सिविल लाइन सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास कोने में दो पुरुष औरएक महिला अपहृत लड़की को लेकर बैठे हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसएसपी अतुल शर्मा

एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार परपुलिस अपहृत लड़की केमाता-पिता को साथ लेकर बुधवारभोर पांचबजे के करीब बताए गएस्थान पर दबिश दी. दबिश के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्त अभियुक्त अंकित वर्मा,नीतीश चौधरीऔर महाराष्ट्र की रहने वालीमहिला साथीअभियुक्त खुशी सिंहको हिरासत में ले लिया और लड़की को आरोपियों के कब्जे से मुक्त करा लिया.

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह जॉर्ज टाउन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों से लड़कियों को गुमराह कर उन्हें वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल देते थे. इसके लिए उन्हें मोटी रकम प्राप्त होती थी. एसएसपी ने बताया कि गिरोह में और कौन-कौन से सदस्य शामिल हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है. जल्द ही गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चार मोबाइल, एक लैपटॉप और बाइक बरामद हुई है. वहीं मामले की खुलासे से खुश होकर एसएसपी अतुल शर्मा ने जांच टीम को 25 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया. एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वालेएक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details