प्रयागराज.जिले में 27 फरवरी को मतदान के दिन बम फटने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी थी. पुलिस ने इस घटना में नया खुलासा करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक इन युवकों ने साजिश के तहत मतदान के दिन दहशत फैलाने के लिए बम मारकर युवक की हत्या की थी.
पकड़े गए तीन युवकों के अलावा घटना में छह अन्य लोग भी शामिल थे. इनकी पुलिस तलाश कर रही है. इनके पकड़े जाने के बाद ही घटना का मास्टर माइंड सामने आएगा. वहीं, घटना वाले दिन पुलिस ने ही आनन-फानन बम से मरने वाले युवक पर ही साइकिल पर झोले में बम रखकर ले जाने का आरोप लगा दिया था.
मतदान वाले दिन करेली में बम फटने से हुई थी साइकिल सवार की मौत
यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रयागराज में 27 मार्च को मतदान चल रहा था. उसी दौरान दोपहर में करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर इलाके में साइकिल से जा रहे अर्जुन कोल की साइकिल पर बम फटा और उसकी मौत हो गयी थी. वहीं, साथ जा रहा उसका भाई घायल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने बताया कि मृत युवक साइकिल पर झोले में बम लेकर जा रहा था. साइकिल गिरने से बम फटा और युवक की मौत हो गयी.
बाद में पुलिस ने घटना की विस्तार से जांच शुरू की तो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कई ऐसे साक्ष्य मिले जिसने घटना को लेकर पुलिस का पूरा नजरिया ही बदल दिया. पुलिस को घटना से पहले साइकिल पर कोई थैला या पैकेट नहीं दिखा था. इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि घटनास्थल के पास वाले कब्रिस्तान से बम फेंका गया था. यह बम साइकिल की हैंडल से जाकर टकरा गया और फट गया. इससे युवक की मौत हो गयी.
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार और छह अन्य की तलाश जारी