प्रयागराज: जिले में निदेशालय बेसिक और बेसिक शिक्षा परिषद के स्थानांतरण होने के विरोध में निदेशालय के कर्मचारियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि किसी भी तरीके से यह निदेशालय यहां से नहीं जाने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें सड़कों पर क्यों न उतरना पड़े. कर्मचारियों ने पूरे कैंपस में जा-जाकर काम को बंद कराया और अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.
कार्यालय बंद होने के कारण नहीं हुआ प्रदर्शन
शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों का आरोप है कि यह शासनादेश 24 फरवरी को जारी हुआ, जिसकी सूचना 27 फरवरी को दी गई. उसके बाद 2 दिन कार्यालय बंद होने के कारण कर्मचारी सड़कों पर नहीं उतर सके. इनका कहना है कि यह कार्यालय आज से नहीं स्वतन्त्रता के पहले से चल रहा है. इसका यहां से स्थानांतरण होना कर्मचारियों के हित में नहीं है.