उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: निदेशालय कर्मचारियों ने कार्यालय बंद करा कर जताया विरोध, तालाबंदी की दी चेतावनी - निदेशालय बेसिक शिक्षा परिषद

प्रयागराज से निदेशालय बेसिक और बेसिक शिक्षा परिषद के स्थानांतरण को लेकर निदेशालय कर्मचारियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना है कि यहां से निदेशालय का स्थानांतरण होना कर्मचारियों के हित में नहीं है.

etv bharat
ज्ञापन सौंपते कर्मचारी.

By

Published : Mar 2, 2020, 11:43 PM IST

प्रयागराज: जिले में निदेशालय बेसिक और बेसिक शिक्षा परिषद के स्थानांतरण होने के विरोध में निदेशालय के कर्मचारियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि किसी भी तरीके से यह निदेशालय यहां से नहीं जाने देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें सड़कों पर क्यों न उतरना पड़े. कर्मचारियों ने पूरे कैंपस में जा-जाकर काम को बंद कराया और अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.

निदेशालय कर्मचारियों ने कार्यालय बंद करा कर जताया विरोध.

कार्यालय बंद होने के कारण नहीं हुआ प्रदर्शन
शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों का आरोप है कि यह शासनादेश 24 फरवरी को जारी हुआ, जिसकी सूचना 27 फरवरी को दी गई. उसके बाद 2 दिन कार्यालय बंद होने के कारण कर्मचारी सड़कों पर नहीं उतर सके. इनका कहना है कि यह कार्यालय आज से नहीं स्वतन्त्रता के पहले से चल रहा है. इसका यहां से स्थानांतरण होना कर्मचारियों के हित में नहीं है.

इन कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को भी ज्ञापन दिया था. इसके बाद केशव प्रसाद मौर्या ने आश्वासन दिया था कि स्थानांतरण नहीं होगा, लेकिन इसके बाद भी स्थानांतरण हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:-सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 मामले को बड़ी पीठ के पास भेजने से इनकार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details