प्रयागराज: छठवें चरण के मतदान के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी चरण में इलाहाबाद लोकसभा सीट पर मतदान होना है. इसके लिए आज मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए गठबंधन पार्टियों ने रोड शो का आयोजन किया है. इस रोड शो में डिंपल और जया बच्चन शामिल हैं.
- इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले शहरी विधानसभाओं के लिए किया जा रहा है चुनाव प्रचार.
- सपा सांसद डिम्पल यादव, राज्यसभा सांसद जया बच्चन संयुक्त रोड शो में हैं मौजूद.
- यह रोड शो पीडी दंडन पार्क से शुरू किया गया है. डिंपल और जया गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में यह रोड शो कर रही हैं.
- इसके साथ ही फूलपुर सीट के लिए भी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी है.
डिंपल यादव, जया बच्चन रोड शो में शामिल.
रोड शो के माध्यम से जनता के बीच जाकर डिंपल यादव, जया बच्चन गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने का काम कर रही हैं. रोड-शो को लेकर कार्यकताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. समाजवादी कार्यकताओं के साथ बसपा पार्टी का उत्साह खूब है.
कार्यकर्ताओं में है खासा उत्साह
- रोड शो के शुरू से ही गठबंधन कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साह देखने को मिला.
- पार्टी कार्यकर्ता अखिलेश यादव और गठबंधन प्रत्याशी की नारेबाजी कर आगे-आगे निकले.
- आगे-आगे कार्यकताओं का जुलूस चला. पीछे-पीछे समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक का रथ.
- पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांसद डिंपल और जया का गुलाब के फूलों से स्वागत किया.
- चारों तरफ युवाओं का उमड़ा जन सैलाब.