प्रयागराजःआगामी विधानसभा चुनाव 2022 (up election 2022) की तैयारियों में जुटी भाजपा ने निषाद समाज को लुभाना शुरू कर दिया है. पार्टी की ओर से जल्द ही मछुआ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में यूपी के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत भाजपा के प्रयागराज मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और सिद्धार्थ नाथ सिंह के अलावा मंत्री मोती सिंह भी शामिल हुए.
पार्टी की इस बैठक में भाजपा के प्रयागराज मंडल के पांच जिलों के मंडल अध्यक्ष व प्रभारी शामिल हुए. बैठक में संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच सरकार की योजनाएं गिनाने के निर्देश दिए गए. कहा गया कि लोगों तक ज्यादा से ज्यादा योगी और मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाएं.
यूपी के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रयागराज मंडल के पदाधकारियों के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से उनकी मुलाकात हुई है. वह एनडीए के सहयोगियों में एक हैं. इस बार वह हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की मछुआ प्रकोष्ठ की तरफ से बड़े स्तर पर मछुआरा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें निषाद पार्टी के साथ ही सहयोगी दल भी भाग लेंगे. मछुआरा सम्मेलन को सफल बनाया जाएगा.
यूपी के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रयागराज मंडल के पदाधकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने दावा किया कि इस बार बीजेपी को पिछली बार की तुलना में प्रचंड बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह पार्टी को 2017 के चुनाव में जनता ने आशीर्वाद दिया था, 2022 के चुनाव में भी ऐसा ही बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा कि जनता योगी और मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को काफी पसंद कर रही है.
ये भी पढ़ेंः संस्कृत के विद्वान प्रो. रामयत्न शुक्ल को पद्मश्री, शंकराचार्य समेत इन संतों को विद्या दान कर चुके हैं...
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा प्रयागराज मंडल के पांच जिलों के पदाधिकारियों के साथ आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तय की. कार्यकर्ताओं और पदाधकारियों को कई निर्देश भी दिए. उनका जोर पार्टी की नीतियों को ज्यादा से ज्याद जनता के बीच पहुंचाने में रहा. इस दौरान प्रयागराज की बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी और केसरी देवी पटेल भी शामिल हुईं.
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मेधावियों को डिग्री और मेडल दिए. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में लिया भाग
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मेधावियों को डिग्री और मेडल दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीठ बनाई जाएगी. यह पीठ गरीबों के कल्याण के लिए पांच वर्षों तक कार्य करेगी. कार्यक्रम में 550 पीएचडी डिग्री धारकों को उपाधि दी गई. इसके साथ ही तीन सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को अलग-अलग विषयों में टॉप करने पर मेडल दिए गए. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री ने कुलपति संगीता श्रीवास्तव से विवि में जल्द ही खाली पड़े पदों पर नियमानुसार भर्ती शुरू करने के लिए कहा. कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने बताया कि नयी शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में रोज़गार परक कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. कुछ कोर्स 2022 तक शुरू हो जाएंगे कुछ कोर्स 2023 में शुरू होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप