प्रयागराजःमहानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होने यूपी बोर्ड के सचिव समेत अन्य अफसरों के साथ बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से बोर्ड की परीक्षा की जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया. महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी अथवा कमी होने पर जिले के अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी. उन्होंने सभी शिक्षाधिकरियों से सतर्कता बरतने और रात में भी परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है.
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला और अपर क्षेत्रीय कार्यालय सचिव विभा मिश्रा के साथ बैठक करके हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने यूपी बोर्ड मुख्यालय के अफसरों संग कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया. बोर्ड मुख्यालय से उन्होंने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वह खुद आगे आकर बोर्ड की परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने की जिम्मेदारी उठाएं.