उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: अबीर गुलाल से हुआ लेटे हुनमान जी का श्रृंगार - लेटे हनुमान का श्रृंगार

यूपी के प्रयागराज जिले में संगम तट पर लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर है. होली के दिन हनुमान जी का अबीर गुलाल से भव्य श्रृंगार किया गया. यहां होली के दिन बड़ी संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन केा लिए आते हैं.

अबीर गुलाल से हुआ लेटे हुनमान जी का श्रृंगारअबीर गुलाल से हुआ लेटे हुनमान जी का श्रृंगार
अबीर गुलाल से हुआ लेटे हुनमान जी का श्रृंगार

By

Published : Mar 31, 2021, 6:05 AM IST

प्रयागराज: संगम तट के नजदीक लेटे हनुमान मंदिर में बजरंग बली का अबीर गुलाल से आकर्षक श्रृंगार किया गया है. प्रयागराज के इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर को होली के दिन अबीर गुलाल से सजाया गया था.लेकिन प्रयागराज में दो दिन होली खेलने की परंपरा है. इसी वजह से इस प्राचीन मंदिर में बुधवार को भी बजरंग बली का अबीर गुलाल से आकर्षक श्रृंगार किया गया है.

अबीर गुलाल से होली पर दो दिन होता है श्रृंगार

होली के दिन होने वाले इस श्रृंगार को देखने के लिए बजरंग बली के भक्त मंदिर पहुंचते हैं और हनुमान जी का आशीर्वाद लेते है. अबीर गुलाल के अलग अलग रंगों से किये गए बजरंग बली का श्रंगार देखने में बेहद आकर्षक लगता है. रोज जहां मंदिर में अलग अलग फूलों से संकट मोचक हनुमान को सजाया जाता है. वहीं प्रयागराज में दो दिनों तक चलने वाली होली पर दोनों ही दिन बजरंग बली का अबीर गुलाल से श्रृंगार किया जाता है.

होली के दिन लोग करते हैं दर्शन

वहीं होली पर दो दिन तक अलग अलग अबीर गुलाल से हनुमान जी का मनमोहक श्रृंगार किया जाता है. होली के दिन जहां लोग अपनों से गले मिलकर बधाई देते हैं, वहीं बजरंग बली के भक्त होली पर उनका दर्शन करके आशीर्वाद लेते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details