प्रयागराज: माघ मेले के चौथा स्नान पर्व और बंसत पंचमी को लेकर संगमनगरी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस दौरान दूर-दूर से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगमनगरी पहुंच रहे हैं. सुबह भोर से ही संगम घाट पर स्नान शुरू है. इसको लेकर मेला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेला प्रशासन के मुताबिक बसंत पंचमी पर संगम में 70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान में शामिल होने का अनुमान है.
बसंत पंचमी को लेकर बुधवार से श्रद्धालुओं का आगमन मेला क्षेत्र में शुरू हो गया है. ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालु रामप्रकाश ने बताया कि बसंत पंचमी स्नान पर्व का विशेष महत्व है. आज से शरद ऋतु से ग्रीष्म ऋतु में परिवर्तन होता है जो कि मानव जाति को नई ताजगी का एहसास कराता है. ऐसे में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर संगम में डुबकी लगाने का विशेष महत्व है.