उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: बंसत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी - faith dip on basant panchami

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में माघ मेले के चौथे स्नान पर्व बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं को जनसैलाब पहुंचा है. श्रद्धालु दूर-दूर से संगमनगरी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. मेला प्रशासन ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

etv bharat
बसंत पंचमी पर माघ मेला में उमड़ा भक्तों को जनसैलाब.

By

Published : Jan 30, 2020, 9:54 AM IST

प्रयागराज: माघ मेले के चौथा स्नान पर्व और बंसत पंचमी को लेकर संगमनगरी में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस दौरान दूर-दूर से लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगमनगरी पहुंच रहे हैं. सुबह भोर से ही संगम घाट पर स्नान शुरू है. इसको लेकर मेला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेला प्रशासन के मुताबिक बसंत पंचमी पर संगम में 70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान में शामिल होने का अनुमान है.

बंसत पंचमी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी.
घाटों पर उमड़ा जनसैलाब
बसंत पंचमी को लेकर बुधवार से श्रद्धालुओं का आगमन मेला क्षेत्र में शुरू हो गया है. ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालु रामप्रकाश ने बताया कि बसंत पंचमी स्नान पर्व का विशेष महत्व है. आज से शरद ऋतु से ग्रीष्म ऋतु में परिवर्तन होता है जो कि मानव जाति को नई ताजगी का एहसास कराता है. ऐसे में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर संगम में डुबकी लगाने का विशेष महत्व है.


इसे भी पढ़ें-
बस्ती महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे महेंद्र नाथ पांडेय, कहा- गंगा यात्रा से दूर होगी बेरोजगारी

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आईजी केपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माघ मेले का चौथा प्रमुख स्नान पर्व बसंत पंचमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए सभी घाटों पर जवानों की तैनाती की गई है. बसंत पंचमी का पर्व सकुशल संपन्न कराने के मेला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details