उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सावन के तीसरे सोमवार को लगा शिवभक्तों का मेला, हर तरफ 'बोल बम' जयकारों की गूंज - सावन सोमवार 2019

यूपी के प्रयागराज में सावन के तीसरे सोमवार और नागपंचमी के मौके पर दारागंज घाट पर कावड़ियों का जमघट नजर आया. घाट पर स्नान कर सभी कावड़िया भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए शिवालय की ओर बढ़ रहे हैं.

भोले के रंग में रंगे कावड़िया

By

Published : Aug 5, 2019, 7:39 PM IST

प्रयागराज: जिले में दारागंज घाट में प्रसिद्ध दशास्वेमेश्वर घाट पर हर तरफ केसरिया रंग ही नजर आ रहा है. इन दिनों दुकानों पर भोले बाबा के नाम की टीशर्ट, टोपी, झोला इत्यादि चीजें भी नजर आ रही हैं. सावन के तीसरे सोमवार और नागपंचमी के अवसर पर दारागंज घाट पर कावड़ियों का जमघट नजर आया. बोल बम और हर-हर महादेव के नारे से पूरा वातावरण गूंज उठा.

भोले के रंग में रंगे श्रद्धालु
कावड़ियों में सिर चढ़कर बोल रहे भोलेनाथ:
  • सुबह से लेकर शाम तक शिव भक्तों से शिवालय गूंज उठेगा.
  • कावड़ियों के रग-रग में शिव भक्ति बस गई है.
  • कावड़ यात्रा करने के लिए अलग-अलग रंग में रंगे कावड़िया नजर आ रहे हैं.
  • पैदल ही झुंड के साथ बोलबम के नारे के साथ काशीविश्वनाथ के लिए निकल पड़े हैं.
  • दारागंज घाट ही नहीं, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन जैसे आने जाने वाले रास्तों में कावरियों का जमघट दिखता है.
  • सावन के तीसरे सोमवार को कावड़िया भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं.
  • दारागंज घाट से जल भरकर भगवान मनेश्वस्वर नाथ भगवान को अर्पित करेंगे.
  • नाग पंचमी के अवसर पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से बहुत पुण्य प्राप्त होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details