प्रयागराज: मौनी अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. गंगा में पवित्र स्नान कर लोग विधि विधान से पूजन कर जरूरतमंदों को दान दे रहे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच वाराणसी और प्रयागराज में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी है. बता दें, गुरुवार की आधी रात से ही श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. प्रमुख स्नान पर्व की भारी भीड़ को देखते हुए घाटों की लंबाई और संख्या बढ़ाई गई हैं.
मौनी अमावस्या पर हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर कराई गई पुष्प वर्षा - ganga river
यूपी के प्रयागराज में आज मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. कड़ाके की ठंड में भी लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं है. आधी रात से ही श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. बता दें कि त्रिवेणी संगम प्रयागराज में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं के स्वागत में प्रदेश सरकार के द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई.
श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए सिविल डिफेंस के वालंटियर उन्हें जगह-जगह पर मार्गदर्शन कर रहे हैं. त्रिवेणी घाट, वीआईपी, अरैल, राम घाट, दशासुमेर, झूंसी और छतनाग घाट पर श्रद्धालुओं के साथ कोई घटना न हो इसके लिए जल पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही साथ साफ सफाई के लिए स्वच्छता की टीमें भी तैनात की गई हैं. मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रयागराज संगम में आज 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना जताई गई है. इसके मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम और यातायात की एकल व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक जाने में आसानी रहे.
मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर त्रिवेणी संगम प्रयागराज में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं के स्वागत में प्रदेश सरकार के द्वारा हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई. लगभग 15 मिनट तक हेलीकॉप्टर संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा करके वापस चला गया. बता दें कि इससे पहले कुंभ मेले के दौरान प्रमुख शाही स्नान पर्वों पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा कराई गई थी. उसके बाद गत पिछले वर्ष भी माघ मेले में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के दिन हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई थी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हेलीकॉप्टर की तरफ हाथ हिलाकर उसका अभिवादन किया.