उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि 2021: कोरोना गाइडलाइन के साथ मंदिरों में पहुंच रहे भक्त - चैत्र नवरात्रि 2021

यूपी के प्रयागराज जिले में नवरात्रि के मौके पर मंदिरों में भक्त बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं. मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.

कोरोना गाइडलाइन के साथ माता के दरबार में पहुंच रहे हैं भक्त
कोरोना गाइडलाइन के साथ माता के दरबार में पहुंच रहे हैं भक्त

By

Published : Apr 13, 2021, 4:57 PM IST

प्रयागराज: हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. नवरात्रि शुरू होते ही कोरोना गाइडलाइन के साथ मंदिरों में बहुत कम संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मां कल्याणी देवी मंदिर शक्तिपीठ, ललिता देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने कोरोना के खात्मे के लिए प्रार्थना की है. कल्याणी देवी मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिन माता के दरबार में पहुंची श्रद्धालु वीरा भट्ट ने माथा टेका और पूरे विश्व से कोरोना जैसी बीमारी को जल्द से जल्द समाप्त करने की प्रार्थना की. भक्त पवित्र कुमार तिवारी ने भी माता से प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि हमारा देश पूरी तरह से कोरोना से मुक्त हो गया है. पूरे देश में खुशहाली आ गई है.

कोरोना गाइडलाइन के साथ मंदिरों में पहुंच रहे भक्त

प्रयागराज के देवी मां मंदिरों में मां कल्याणी देवी, शक्तिपीठ ललिता देवी, मां अलोपी देवी के मंदिरों में आज से नवमी तक नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. माता रानी के भक्त नवरात्रि के नौ दिन व्रत रखते हैं और मां के अलग- अलग स्वरूपों की विधि विधान से पूजा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details