प्रयागराजः जिले में भी माफिया और अपराधियों का वर्चस्व खत्म करने के लिए एक अभियान चला है. इसका असर सबसे ज्यादा प्रयागराज में देखने को मिला. जिले में माफिया अतीक अहमद और उसके 20 से ज्यादा हार्ड कोर गुर्गों के अवैध मकानों सहित बहुबली विधायक विजय मिश्रा, माफिया दिलीप मिश्रा, छोटा राजन के शूटर बच्चा पासी सहित 50 से ज्यादा बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर के मकानों को जमींदोज कर दिया गया है. विकास प्राधिकरण अब उन पर दोहरी मार करने वाला है.
दो करोड़ के लगभग वसूली करेगा पीडीए
प्रयागराज विकास प्राधिकरण इन माफिया की प्रॉपर्टी गिराने में खर्च हुई सरकारी रकम को इन्ही माफिया से आरसी भेज कर वसूलेगा. प्रयागराज विकास प्राधिकरण 50 से ज्यादा माफिया के निर्माणों को गिरा चुका है. हर एक निर्माण को ढाहने में 4 जेसीबी और 20 से अधिक मजदूरों के अलावा पीएसी और पुलिस फोर्स लगी थी. इसका खर्च इन माफिया से वसूलने का प्लान तैयार किया गया है.अतीक अहमद के घर को गिराने में खर्च हुई रकम के लिए पीडीए ने बाकायदा 16 लाख रुपये जमा करने का नोटिस भी उनके परिवार को भेजा है. इस तरह अनुमान लगाया जाए तो 50 निर्माणों को गिराने में डेढ़ से दो करोड़ की वसूली पीडीए करेगी.