उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में भीषण बाढ़ के बावजूद लोग नहीं छोड़ रहे आशियाना, चोरी का सता रहा डर

प्रयागराज में चोरी के डर से इतनी भीषण बाढ़ में भी लोग अपना आशियाना नहीं छोड़ रहे हैं. जबकि एनडीआरएफ की टीम लोगों को यहां से जाने के लिए खूब समझा रही है कि घरों के सामान से ज्यादा परिवार की सुरक्षा जरूरी है.

प्रयागराज में भीषण बाढ़
प्रयागराज में भीषण बाढ़

By

Published : Aug 11, 2021, 10:37 PM IST

प्रयागराजः संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों बाढ़ की स्थिति लोगों के लिए काफी दयनीय हो गई है. क्यों कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. निचले इलाकों में बसे लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. एक ओर लोग बढ़े जल स्तर से घिरे हुए हैं. वहीं वो अपने घर को न छोड़ने पर भी मजबूर हैं. दरअसल उन्हें अपने घरों में चोरी का डर सता रहा है.

लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर को देखते हुए निचले इलाकों को खाली कराने की प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. जगह जगह बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं. ताकि उन लोगों को ठहराया जा सके जिन लोगों के घरों में बाढ़ की वजह से पानी घुस गया है. कुछ लोग तो पलायन कर गए हैं, लेकिन अभी भी कुछ लोग अपने घरों को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.

भीषण बाढ़ के बावजूद लोग नहीं छोड़ रहे आशियाना
एनडीआरएफ की टीम लगातार घूम घूम कर निचले इलाकों में बढ़े जलस्तर में फंसे लोगों को समझा बुझा रही है कि वह समय रहते ही अपने घरों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. लेकिन एनडीआरएफ की टीम का कहना है कि लोग अभी भी समझाने के बावजूद भी अपना आशियाना नहीं छोड़ना चाहते. एनडीआरएफ के जवानों का ये भी कहना है पुलिस प्रशासन की तरफ से हम लोगों द्वारा इनको भोजन खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है. इसके कारण भी यह अपने घरों को सुरक्षित रखते हुए यहां से हटना नहीं चाह रहे हैं. लेकिन इन जवानों का कहना है कि यहां रहना इस समय खतरे से खाली नहीं है.
चारों ओर पानी ही पानी

इसे भी पढ़ें- सेना की शारीरिक परीक्षा में छात्र हुआ पास, AMU बोर्ड की मार्कशीट देखकर नौकरी देने से किया गया इंकार

यहां रह रहे लोगों का कहना है कि पिछले साल आई बाढ़ में इनके इलाके में कई चोरियां हो गई थीं. क्योंकि पूरे कॉलोनी में सारे मकान सुनसान पड़े थे. इससे मौका पाकर चोर सक्रिय हो गए और कई घरों का ताला तोड़कर सामान उठा ले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details