उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: योगमय हुया शहर, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया योगाभ्यास - up news

प्रयागराज में योग दिवस पर पूरा शहर योगमय हो गया. सभी अलग-अलग संस्थाएं योग का आयोजन कर रही हैं. वहीं मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में योग दिवस पर आयोजन किया गया. जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. वहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ योगाभ्यास किया.

योग करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Jun 21, 2019, 2:43 PM IST

प्रयागराज: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शहर से लेकर गांव तक कि गलियों तक में योगमय नजर आई. स्वस्थ तन-मन के संकल्प के साथ लोग योगभ्यास करते नजर आए. अलग- अलग संस्थाओं की ओर से पूरे शहर में सुबह से ही जगह-जगह आयोजन किये गए. वहीं जिला प्रशासन की ओर से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ढ़ाई हजार से अधिक लोगों ने योग किया. इस दौरान डीएम, एसडीएम और पुलिस अधिकारी एक साथ बैठक योगभ्यास किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया योग
स्वस्थ तन-मन से लिया संकल्प...आयोजन में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे देश में एक फेस्टिवल की तरफ योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की आबादी वाले इस देश में रहने वाले जनता को योग के प्रति जागरूक करने का काम किया है. इसलिए आज हम सभी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहरवासियों के साथ योग किया और स्वस्थ तन-मन के साथ संकल्प लेने का काम किया गया गाया.डिप्टी सीएम ने प्रदेशवासियों को दी बधाई....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को पूरी दुनिया मे योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस योग दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं. इसके साथ ही सभी से अपील करता हूं कि कुछ ऐसे कार्यक्रम होते हैं जिसमें सभी को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. योग करने से आप सभी तन, मन, धन से स्वस्थ रहेंगे और जीवन में निरोग रहकर कार्य करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details