प्रयागराज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या बुधवार की शाम प्रयागराज पहुंचे. जहां पर उन्होंने विभागीय अफसरों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. इसके साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह की मौत से सभी दुखी है, यह बयानबाजी का वक्त नहीं है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रयागराज की धरती पर 16 से 19 अक्टूबर तक कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत(RSS chief Mohan Bhagwat) का स्वागत किया है.डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि वो संघ से जुड़े हुए हैं, लेकिन यहां क्या कार्यक्रम होगा, उसकी जानकारी संघ के पदाधिकारी ही देंगे.
डिप्टी सीएम ने शिवपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया.उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की चिता की आग भी अभी ठंडी नहीं हुई है. इसलिए गम के इस मौके पर कोई बयानबाजी नहीं करेंगे. मैं शिवपाल यादव का प्रवक्ता नहीं जो उनके बयान का मतलब समझाऊं. अभी पूरा प्रदेश मुलायम सिंह यादव के निधन से दुखी है. इसलिए यह सियासत करने और सियासी बयानबाजी करने का भी वक्त नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री होने की वजह से मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरा प्रदेश दुखी है.
बाढ़ के प्रभाव पर है सरकार की नजर:अक्टूबर के महीने में भी हो रही लगातार बारिश की वजह से आई बाढ़ पर सरकार की नजर बनी हुई है. इस दौरान सरकार लगातार बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव मदद कर रही है. सरकार निरंतर बाढ़ और बिजली गिरने से प्रभावित इलाकों में हुई जनहानि पर सरकार मुआवजा और मदद करने में जुटी हुई है.
डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम:इन दिनों यूपी में बाढ़ और बारिश की वजह से डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.जिस वजह से सरकार प्रदेश भर में डेंगू के मरीजों की संख्या का आंकलन कर दवाओं और इलाज के समुचित व्यवस्था का इंतजाम करने में जुटी हुई है. इसके अलावा डेंगू के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए अफसरों को जरूरी हिदायत दे दी गई है.जो भी व्यक्ति डेंगू की चपेट में आएगा. उसका अस्पतालों में समुचित इलाज किया जाएगा. इसके अलावा डेंगू के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए दवा का छिड़काव और साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.