उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव सिर्फ करते हैं दिखावा: केशव प्रसाद मौर्य - deputy cm keshav prasad maurya

यूपी के प्रयागराज में फोर लेन पुल के उद्घाटन के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव के चित्रकूट जाने पर तंज कसते हुए कहा कि वे सिर्फ दिखावा करते हैं और इसे जनता भी अच्छी तरह से जानती है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Jan 9, 2021, 6:49 PM IST

प्रयागराज:सलोरी इलाके में 4 लेन पुल के उद्घाटन के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के चित्रकूट जाने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सिर्फ दिखावा करते हैं और इसे जनता भी अच्छी तरह से जानती है.

जानकारी देते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

'दिखावा करते हैं अखिलेश यादव'
अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जब 2013 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और उस समय प्रयागराज के संगम तट पर कुंभ मेला का आयोजन हुआ था. तब अखिलेश यादव क्यों नहीं संगम में डुबकी लगाने गए थे, लेकिन 2019 में जब योगी सरकार में कुंभ मेले का आयोजन हुआ तो डुबकी लगाने संगम पहुंच गए. इन सभी घटना पर कहा जा सकता है कि अखिलेश यादव सिर्फ दिखावा कर रहे हैं.

'25 सालों तक रहेगी बीजेपी की सरकार'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा करते बताया कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार 25 सालों तक रहेगी. बीजेपी पार्टी जनता के लिए काम कर रही है. आनेवाले चुनाव में अगर सपा, बसपा और कांग्रेस एक हो जाए तो भी वह बीजेपी को नहीं हरा सकती.

इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम ने माना, अपराध शून्य नहीं हुआ है उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details